ट्रांसफॉर्मर में आई तकनीकी खराबी को किया दुरुस्त

Kairana News
Kairana News: ट्रांसफॉर्मर में आई तकनीकी खराबी को किया दुरुस्त

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव कण्डेला में विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों ने ट्रांसफॉर्मर में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया। इस दौरान ट्रांसफॉर्मर की रिपेयरिंग का कार्य भी किया गया। गांव कण्डेला में मुख्य मार्ग पर स्थित तालाब के किनारे रखे 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आई हुई थी, जिसके चलते उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा था। रविवार को गांव के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन मोहित चौहान के नेतृत्व में संविदाकर्मियों की टीम ने ट्रांसफॉर्मर की रिपेयरिंग आदि का कार्य किया।

विद्युत टीम ने दोपहर के समय करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात ट्रांसफॉर्मर में आई तकनीकी खराबी को ठीक किया। ट्रांसफॉर्मर की तकनीकी खराबी दूर होने पर उपभोक्ताओं ने भी राहत की सांस ली। उन्होंने विद्युत टीम का आभार व्यक्त किया है। वहीं, लाइनमैन मोहित चौहान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ट्रांसफॉर्मर की रिपेयरिंग का कार्य किया गया है। इस ट्रांसफॉर्मर से गांव के करीब 250 उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। तकनीकी खराबी दुरुस्त होने से उन्हें राहत मिलेगी। टीम में लाइनमैन आलम चौहान, नरेश कुमार, राधेश्याम, मुंशाद अली व पेट्रोलिंग मैन जोगिंदर कुमार शामिल रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– हाथ पैर बंधे युवक का नहर में मिला शव, हत्या की आंशका