चोरों ने बंद मकान के कुंदे तोड़कर ,चोरी की वारदात को दिया अंजाम

Kalayat
Kalayat चोरों ने बंद मकान के कुंदे तोड़कर ,चोरी की वारदात को दिया अंजाम

कलायत, सच कहूॅं / अशोक राणा। कलायत के वार्ड 13 स्थित माडल टाउन में अज्ञात चोरों द्वारा बंद मकान में नगदी, आभूषण, चांदी के सिक्के व मूर्ति की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। चोर घर के दो कुंदे तोड़कर अंदर घुसे। घर के अंदर दिवान बेड व अलमारी में रखें के सामानों को भी तितर-बितर कर दिया। परिवार के सदस्य करीब 15 दिन से मकान का ताला लगाकर करनाल गए हुए थे। शुक्रवार को वापस घर पहुंचे तो चोरी की वारदात का पता चला। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम व पुलिस द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई । परिवार की मुखिया विधवा वीना व बेटे सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि 4 जुलाई को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ करनाल चले गए थे। शुक्रवार को जब वापस लौटे तो देखा कि मकान में गेट की लॉबी व कमरे का कुंडा टूटा हुआ है। स्टोर व कमरे में रखी अलमारी और दीवान बेड में रखा सामान बिखरा पड़ा है। तभी उनके द्वारा डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया गया। पीड़ित वीना ने बताया कि चोरों द्वारा अलमारी में रखी नकदी, सोने के झुमके, चांदी के आभूषण और सिक्के व लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

कलायत थाना प्रभारी जय भगवान व जांच अधिकारी एएसआई जसवीर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की गहनता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम द्वारा भी साक्ष्य जुटाए गए हैं। इसके अलावा घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखे जाएंगे। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चोरों द्वारा कुछ महीने पहले वार्ड 13 में ही रहने वाले सर्विसमैन ओमप्रकाश के बंद मकान में करीब 30 से 35 लाख रुपए के आभूषण व नगदी चोरी की वारदात को इसी प्रकार से अंजाम दिया गया था। तब चोरों की सीसीटीवी फुटेज व फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई । लेकिन पुलिस अभी तक उन चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here