
UP Railway News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दिल्ली, मेरठ और एनसीआर को जोड़ने वाली एक नई रेलवे लाइन की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया गया है। बिजनौर–मेरठ–दिल्ली के बीच लगभग 66 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है और अब इसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है।
लंबे समय से उठ रही थी मांग | UP Railway News
इस नई रेलवे लाइन की मांग पिछले दो दशकों से की जा रही थी। बिजनौर के लोग वर्षों से मांग कर रहे थे कि मेरठ और दिल्ली के लिए सीधी रेल सुविधा उपलब्ध हो। वर्तमान में बिजनौर से दिल्ली जाने के लिए गिनी-चुनी ट्रेनें ही उपलब्ध हैं, जबकि मेरठ के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। अधिकतर यात्रियों को रोडवेज बसों पर ही निर्भर रहना पड़ता है।
क्या होगा फायदा? UP Railway News
इस रेलवे लाइन के निर्माण से:-
बिजनौर मुख्यालय से दिल्ली और मेरठ की दूरी कम हो जाएगी।
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, खासतौर पर धार्मिक स्थल हस्तिनापुर को रेल नेटवर्क से जोड़ने से।
स्थानीय व्यापारी, छात्र और आम नागरिक आसानी से इन बड़े शहरों तक आ-जा सकेंगे।
व्यापार और रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे।
संसद में भी उठा मुद्दा
बिजनौर के सांसद चंदन चौहान ने यह मामला लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। इसके बाद केंद्र सरकार के रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने सांसद को पत्र लिखकर जानकारी दी कि दौराला–हस्तिनापुर–बिजनौर के बीच नई रेल लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है, और अब इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। यह रेल परियोजना बिजनौर, दौराला, हस्तिनापुर और मेरठ जैसे क्षेत्रों के लिए विकास की नई राह खोल सकती है।














