युवक ने साथियों के साथ मिलकर पिता-मामा पर किया हमला

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

पिता से चल रहे घरेलू विवाद के चलते की मारपीट, आधा दर्जन नामजद

हनुमानगढ़। एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने पिता व मामा पर हमला कर दिया। दोनों व लाठियां व डन्डे बरसाए तथा थाप-मुक्कों से मारपीट की। मामा ने अपने भान्जे से खुद व उसके जीजा की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। इस संबंध में मामा ने अपने भान्जे सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार रोहिताश (35) पुत्र साहबराम कुम्हार निवासी डबली खुर्द तहसील टिब्बी ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके भान्जे सोनू पुत्र मनोहर कुम्हार निवासी सिलवाला खुर्द का अपने पिता के साथ कोई घरेलू विवाद था। इस संबंध में सोनू ने 18 मई की शाम पांच बजे फोन कर उसे मसीतांवाली हैड पर बुला लिया। वह व सोनू का पिता मनोहर दोनों मसीतांवाली हैड पर गुरु कृपा मेडिकल के सामने आए तो वहां सोनू ने अपने दोस्तों सुमित पुत्र सुभाष, राजकुमार पुत्र बृजलाल, जैन कुमार पुत्र रजीराम, कार्तिक पुत्र लक्ष्मण, सुरेन्द्र पुत्र रामकुमार कुम्हार निवासी मसीतांवाली हैड को पहले से इकट्ठा कर रखा था।

उन दोनों को देखकर यह सभी उससे व उसके जीजा मनोहर के साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगे। लाठियां व डन्डे बरसाए। मौके पर मौजूद दुकानदार कृष्ण बाजीगर, रमेश नाई, विनोद नाई, धर्मवीर सहारण वगैरा ने इन लोगों के चंगुल से छुड़वाया। अन्यथा यह लोग उन्हें जान से मार देते। रोहिताश ने अंदेशा जताया कि सोनू वगैरा उसे व उसके जीजा मनोहर को मौत के घाट उतार सकते हैं। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलतेज सिंह को सौंपी है। Hanumangarh News

Mobile Veterinary Unit: एक कॉल से हुआ 44 लाख पशुओं का मुफ्त इलाज, डोर स्टेप सर्विस से 11 लाख पशुपालक…