Weather Update: उत्तर भारत में आज फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

Telangana Weather
Telangana Weather: तेलंगाना में दो, तीन अप्रैल को तेज हवाएं चलने के आसार

हरियाणा, राजस्थान व पंजाब में तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Punjab, Haryana, Rajasthan Weather: पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी वह मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि के बाद 3 मार्च यानि सोमवार को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इस बार पश्चिम विक्षोभ का असर उत्तर भारत में एक ही दिन तक रहने का अनुमान है। वहीं पश्चिमी हिमालय में 4 मार्च के बाद पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होगा। Weather Update

लेकिन इस दौरान हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। भारत मौसम विभाग के जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 मार्च को गंगानगर, हनुमानगढ व आसपास के क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने तथा राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।

इसी प्रकार चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र से रविवार को जारी हुए मौसम बुलेटिन के अनुसार 3 मार्च को हरियाणा व पंजाब में तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी प्रभावित कर सकती है। दूसरी तरफ हरियाणा,पंजाब,राजस्थान व दिल्ली एनसीआर में रविवार को मौसम शुष्क रहने के कारण रात्रि के न्यूनतम तापमान व दिन के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हरियाणा का न्यूनतम तापमान औसतन रूप से 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा।

हरियाणा में सरसा में रहा सबसे कम तापमान | Weather Update

हरियाणा में सबसे न्यूनतम तापमान सरसा में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है, जिसकी वजह से दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही है। लेकिन पहाड़ों की तरफ से चलने वाली ठंडी हवाओं की वजह से सुबह वह देर से ठंड बढ़ जाती है।

भारत मौसम विभाग निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान भी पश्चिमी हिमालय पर होने वाली बर्फबारी व मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके बाद 8 मार्च तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:– Haryana Expressways: हरियाणा के इन जिलों की जल्द बदलेगी तस्वीर, बनेगा नया एक्सप्रेसवे, जमीनों के रेट छूए