कचरे के ढेर एवं गंदगी का है साम्राज्य, पूरे क्षेत्र में सडांध ही सड़ांध, स्वच्छता अभियान बना मजाक

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव अलीपुरा के वार्ड नंबर 8 में भारी मात्रा में बरसाती पानी जमा होने और भारी मात्रा में कूडा-कचरा, रूडियां होने से पूरा क्षेत्र सडांध मार रहा है। पूर्व डायरेक्टर राकेश ओढ, पंच लाजो देवी एवं वार्ड के दौलतराम, रवि कुमार, पप्पूराम, ताराराम, कृष्णलाल, सुनील, कुलवंत सिंह आदि ने बताया कि जिस स्थान पर भारी मात्रा में पानी एवं गंदगी पडी है, वह रिकार्ड में न तो जोहड है, न ही सार्वजनिक भूमि। सतह नीचे होने के कारण बरसाती पानी के साथ-साथ पूरे गांव का पानी भी इकट्ठा हो जाता है। शुक्र है कि सडक के दूसरी ओर पंजाब के गांव दोदेवाला का पक्का सार्वजनिक जोहड है।

अधिक बरसात होने के कारण इधर से पानी दोदेवाला के जोहड में चला जाता है। इससे कुछ बचाव रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि इतनी गंदगी और बदबू के चलते स्वच्छ भारत अभियाएन को भी र्श्मा महसूस हो रही है। समस्या का समाधान करवाने के लिए शिविरों, मुख्यमंत्री पोर्टल, जनसुनवाई आदि में अनेकों बार प्रकरण दर्ज करवाए गए परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जमा पानी काफी लंबे समय तक पडा सडांध मारता रहता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here