कोपल की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, किसानों का विश्वास ही हमारी असली पूंजी: संजीव बांसल

Sangrur News
Sangrur News: कोपल की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, किसानों का विश्वास ही हमारी असली पूंजी: संजीव बांसल

बांसल’ज ग्रुप की 15वीं वार्षिक कान्फ्रेंस में नामी हस्तियों ने की शिरकत; पंजाब भर के डिस्ट्रीब्यूटर्स का लगा मेला

संगरूर (सच कहूँ न्यूज़)। Sangrur News: बांसल’ज ग्रुप सूलर घराट की प्रसिद्ध कृषि उत्पाद और कीटनाशक दवा निर्माता कंपनी ‘कोपल’ द्वारा अपनी 15वीं वार्षिक डिस्ट्रीब्यूटर कॉन्फ्रेंस का आयोजन संगरूर में बहुत ही प्रभावशाली ढंग से किया गया। इस समारोह में पंजाब के कोने-कोने से आए सैकड़ों डिस्ट्रीब्यूटर्स ने हिस्सा लेकर कंपनी के प्रति अपनी वफादारी और भरोसे का इजहार किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी (डी) श्री दविंदर अत्री और विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक कर आयुक्त (GST) श्री रोहित गर्ग शामिल हुए।

कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कोपल कंपनी के एम.डी. श्री संजीव बांसल ने भावुक होते हुए कहा कि बांसल’ज ग्रुप पिछले 51 वर्षों से ‘अन्नदाता’ की सेवा में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा, “हमारा मुकाबला बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों से नहीं, बल्कि किसानों की लागत घटाने और उनका मुनाफा बढ़ाने से है। हमने हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी है। कोपल के लिए क्वालिटी सिर्फ एक मानक नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है।” Sangrur News

एसपी (डी) श्री दविंदर अत्री ने संजीव बांसल की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी के दम पर हासिल किया गया यह मुकाम युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। सहायक कर आयुक्त श्री रोहित गर्ग ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का बड़ा योगदान है और ईमानदारी से टैक्स अदा करके व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है।

कंपनी के डायरेक्टर श्री हेलिक बांसल ने तकनीकी पहलुओं पर रोशनी डालते हुए बताया कि कंपनी की अत्याधुनिक प्रयोगशाला में हर उत्पाद की सख्त जांच होती है। उन्होंने बताया कि कंपनी के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारत सरकार द्वारा मिले ‘जेड सर्टिफिकेट’ और ‘एस.एम.ई. 100’ अवार्ड हमारी विश्व-स्तरीय गुणवत्ता की मुहर हैं।

समारोह के दौरान चेयरमैन श्री शाम लाल बांसल ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को हमेशा गुणवत्तापूर्ण उत्पाद ही किसानों तक पहुँचाने की अपील की। कंपनी के रीजनल सेल्स मैनेजर स. हरजीत सिंह ढिल्लों ने अपने संबोधन के दौरान डिस्ट्रीब्यूटर्स और किसानों का तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “पिछले 15 वर्षों के दौरान मार्केट में जो प्यार, सत्कार और अटूट विश्वास हमने कमाया है, वही कोपल कंपनी की असली पूंजी और कमाई है। हम आज जिस मुकाम पर हैं, वह आपके सहयोग से ही संभव हुआ है। हम विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में भी गुणवत्ता और भरोसे की इस सांझ को और मजबूत करेंगे।” Sangrur News

सीनियर मैनेजर मोहम्मद नजीर ने जानकारी दी कि कंपनी के पास वर्तमान में पेस्टिसाइड्स, फर्टिलाइजर और बायो-फर्टिलाइजर के 250 से अधिक उत्पादों की विशाल रेंज उपलब्ध है। समारोह के दौरान डिस्ट्रीब्यूटर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए लकी ड्रा निकाला गया। जिसमें शिवा एग्रो केमिकल भवानीगढ़, सिद्धू पेस्टिसाइड्स धनौला, गुरु रामदास खेती मूम, सिंगला पेस्टिसाइड्स चुन्नू, किसान केयर पेस्टिसाइड्स भलाईआणा, वालिया पेस्टिसाइड्स झलूर, गुरु नानक पेस्टिसाइड्स जलाल, भंगू खेती खेतला और न्यू शाही फार्मर केयर बाठां को प्रथम पुरस्कार निकले। इसके अलावा कई अन्य फर्मों को पुरस्कार के रूप में क्रेडिट नोट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अंत में कैमटेक के डायरेक्टर श्री नवीन बांसल ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मनीष बांसल (लीगल हेड), पवन कपूर दिल्ली, बबलीस गर्ग, नरिंदर सिंह विर्क, जगदीप सिंह, मोहित बांसल, कमल शर्मा और मोहित वर्मा सहित कंपनी के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– Punjab Sarkar: मान सरकार का बड़ा ऐलान, यहां पर होगा, 467.49 लाख का निवेश, लाखों युवाओं की उम्मीद