युवक का शव पेड़ पर लटका देख मचा हड़कंप

शिनाख्त हुई अमरोहा के सूरज के रूप में

  • फोरेंसिक टीम मौके पर शव पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। बुलन्दशहर (Bulandshahr) स्याना स्टेट हाइवे स्थित खानपुर मोड़ लखावटी के नजदीक एक नलकूप पर लगे शीशम के पेड़ पर सोमवार की शाम एक युवक का शव लटका देख क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। युवक का शव लाल चुनरी नुमा रस्सी से लटका हुआ था और एक लाल रंग का बैग व मृतक के जूते शव के नजदीक रखे हुए थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचे और शव को पेड़ से उतरवाया।

फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल शुरू की। शव की शिनाख्त सूरज सैनी पुत्र रामकिशोर सैनी निवासी अमरोहा (Amroha) के रूप में हुई। पुलिस ने शव के पास मिले बैग को तलाश किया तो उसमें मृतक का आधार कार्ड मिला। मृतक का फोन भी बरामद किया गया है जिससे उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया गया कि मृतक नाचने गाने का काम करता था । प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:– Success Mantra: जिंदगी में कभी बड़ी गलती हो जाये तो तुरन्त ये करना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here