Patna industrialist murder: पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से मचा हड़कंप

Bihar Crime News
Sanketik photo

Patna industrialist murder: पटना। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब प्रतिष्ठित उद्योगपति और समाजसेवी गोपाल खेमका की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई, जो थाना से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित है। हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया, क्योंकि पुलिस घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस निष्क्रियता पर गहरी नाराजगी जताई। Patna News

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रामकृपाल यादव ने खेमका परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि छह वर्षों के भीतर एक ही परिवार के दो सदस्यों—पिता और पुत्र—की हत्या होना केवल दुर्भाग्य नहीं, बल्कि यह कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह है। उन्होंने सरकार से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने की मांग की।

उनके भाई का किसी से कोई वैर या दुश्मनी नहीं थी: शंकर

गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने बताया कि उनके भाई का किसी से कोई वैर या दुश्मनी नहीं थी। वे प्रतिदिन नियमित समय पर अपने कार्यालय जाया करते थे। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की सूचना देने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची, और जब आई, तब भी वे अनमने भाव से काम कर रहे थे। घटनास्थल पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी राम पारस ने बताया कि रात लगभग 11:30 बजे श्री खेमका अपनी गाड़ी से पहुंचे और गेट खोलने के लिए हॉर्न बजाया। जैसे ही वह गेट खोलने निकले, तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब गेट खोला गया, तब तक खेमका की मृत्यु हो चुकी थी। हमलावर कौन थे, इसका कुछ पता नहीं चल सका।

मौके पर पहुंची एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं और जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। टाउन डीएसपी-2 श्री प्रकाश ने जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है, और अपराधियों की पहचान के लिए सभी संभावित पहलुओं पर कार्य जारी है। इस हत्याकांड ने न केवल व्यवसायिक जगत को झकझोर दिया है, बल्कि राजधानी में आमजन की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं भी खड़ी कर दी हैं। जनता और खेमका परिवार न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। Patna News