कैथल में संदिग्ध बम की सूचना पर हड़कंप

kathal news

कैथल (मनोज वर्मा)। कैथल के गांव तितरम के पास सोमवार को देबन कैंची चौक के निकट संदिग्ध बम मिलने की सूचना से पुलिस विभाग व प्रशासन की सांसें फूल गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। वहीं एसपी मकसूद अहमद टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा मधुबन से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। वहीं पुलिस ने कैची चौक को तीनों तरफ से बंद कर दिया, ताकि कोई अनहोनी न हो सके। बताया जा रहा है कि चौक पर लगे एक सांकेतिक बोर्ड के नीचे काले रंग का डिब्बा पुलिस को मिला है। इसमें बम हो सकता है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों को बुला लिया गया है। आखिरकार डिब्बे में क्या है यह एसटीएफ टीम की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here