गुरूग्राम से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर 3 दिन रहेगा प्रतिबंध

Gurugram News
गुरूग्राम से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर 3 दिन रहेगा प्रतिबंध

गुरूग्राम (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन जी-20 के मद्देनजर गुरुग्राम यातायात पुलिस ने 7 से 10 सितंबर के बीच गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। आवश्यक सेवा वाहनों को प्रतिबंध से छूट दी गई है। Gurugram News

यातायात पुलिस के डीसीपी वीरेन्र्द विज ने शुक्रवार को कहा कि सभी भारी वाहनों को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सभी निजी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों से 8 सितंबर को घर से काम सुनिश्चित करने की अपील की क्योंकि कुछ प्रतिनिधि गुरुग्राम के लीला और ओबेरॉय होटलों में भी रुकेंगे। Gurugram News

डीसीपी (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा कि गुरुग्राम यातायात पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन जी-20 के दौरान गुरुग्राम से राजधानी में भारी, मध्यम और हल्के माल वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की एक सलाह जारी की है। केवल दूध, सब्जियां, फल और चिकित्सा आपूर्ति जैसी आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले और वैध ‘नो एंट्री परमिशन’ वाले वाहनों को ही गुरुग्राम से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। Gurugram News

दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गुरुग्राम यातायात पुलिस 7 सितंबर को रात 12:00 बजे से 10 सितंबर को सुबह 12:00 बजे तक सभी भारी वाहनों को गुरुग्राम सीमाओं से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देगी। हमने संबंधित अधिकारियों को भी सूचित किया और डीसीपी विज ने कहा, “गुरुग्राम से दिल्ली तक यातायात की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए एक सलाह जारी की गई है। डीसीपी ने उन लोगों से भी अपील की जो इन तारीखों पर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले अपने वाहनों या मेट्रो में सफर करें। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– रुपयों के लेनदेन के चलते युवक को जान से मारने का प्रयास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here