
Mock Drill in Sri Ganganagar: श्रीगंगानगर। भारत के द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद श्रीगंगानगर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है इसके साथ ही सभी कार्मिकों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें अपने मुख्यालय पर रहने को कहा गया है बॉर्डर इलाका होने के चलते श्रीगंगानगर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। Sri Ganganagar News
जिला कलेक्टर डॉ मंजू डीआईजी जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने अलर्ट में शाम को होने वाली मॉडल के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि सायरन बजते ही बाहर की तरफ नहीं निकलना है जबकि जिस जगह पर है उसे जगह की लाइट बंद कर अपने आप को सुरक्षित रखना है जब दूसरा सायरू बजेगा तब सब सामान्य माना जाएगा।
सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए आज मॉक ड्रिल | Sri Ganganagar News
इधर जिले में सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए आज मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान शाम को सायरन बजेंगे और पूरे शहर में ब्लैक आउट किया जाएगा। यह अभ्यास हवाई हमले जैसी आपात स्थिति में आमजन की सतर्कता और प्रशासनिक तैयारी की जांच के लिए किया जाएगा।
पूरे शहर में शाम को जैसे ही सायरन बजेगा, पूरे शहर में बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी। जोधपुर डिस्कॉम द्वारा ब्लैक आउट सुनिश्चित किया जाएगा, जिसमें सड़क की लाइटें, हाईमास्ट, टोल प्लाजा, एनएचएआई और स्टेट हाईवे की लाइटें भी बंद रहेंगी। Sri Ganganagar News