Haryana Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में आएगी बाढ़!, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, फिर से बारिश की चेतावनी

Haryana Punjab Weather Alert
Haryana Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में आएगी बाढ़!, मौसम विभाग ने किया अलर्ट, फिर से बारिश की चेतावनी

Haryana Punjab Weather Alert: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हरियाणा, चंडीगढ़,पंजाब व राजस्थान के कुछ इलाकों में बुधवार को मध्यम से भारी बारिश हुई। हरियाणा में सबसे पहले बुधवार सुबह सोनीपत, पंचकूला व अम्बाला में बारिश शुरू हुई। दोपहर के बाद हिसार, पानीपत, भिवानी, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी, जींद, रोहतक, झज्जर और फतेहाबाद में भी तेज बारिश हुई,जो देर सांय तक जारी रही। बारिश के कारण हिसार, पानीपत, सोनीपत, करनाल, कैथल और चरखी दादरी में जलभराव की स्थिति बनी रही। भारत मौसम विभाग के मौसम बुलेटिन के अनुसार आगामी तीन दिनों तक हरियाणा,चंडीगढ़ व देश की राजधानी दिल्ली में तेज बारिश होने की आशंका है। इसी प्रकार सीमावर्ती पंजाब के इलाकों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मानसून कमजोर पड़ गया है। आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश के इलाकों में बारिश की कम संभावना है।

दो चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानों में दो छोटे स्तर के चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं। एक उत्तर पंजाब और पाकिस्तान से सटे हिस्से में है, जबकि दूसरा हरियाणा पर स्थित है। इन दोनों के बीच एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, जो दिल्ली के नजदीक से गुजर रही है और पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर मौजूद निम्न दबाव क्षेत्र के अवशेष से जुड़े परिसंचरण से जुड़ती है। यही ट्रफ रेखा अगले एक हफ्ते तक हरियाणा व दिल्ली में मौसम गतिविधियों का मुख्य कारण बनी रहेगी।

दिल्ली में रात और अल सुबह होगी बरसात

दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश रात और सुबह के समय देखने को मिलेगी। 11 जुलाई को बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल दोनों बढ़ सकते हैं। रविवार 13 जुलाई की रात से लेकर सोमवार 14 जुलाई की सुबह तव भी तेज और तीव्र वर्षा के आसार हैं। वहीं, 13 से 16 जुलाई के बीच भी दिल्ली में अच्छी मानसूनी बारिश की संभावना जताई जा रही है।