
UP Railway News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रेलवे ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के कई जिलों में जल्द ही नई रेलवे लाइनों का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इससे न केवल स्थानीय लोगों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास, रोजगार और व्यापार को भी नई दिशा मिलेगी। रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, जिन जिलों में नई रेलवे लाइनों के निर्माण की योजना है, उनमें प्रमुख रूप से जिलों के नाम यहाँ डालें जैसे कि प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिजार्पुर, चंदौली, बलरामपुर, श्रावस्ती, अमेठी आदि शामिल हैं। इन क्षेत्रों को अब तक सीमित रेल संपर्क की वजह से परिवहन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘नई रेलवे लाइनों की स्वीकृति से इन पिछड़े और दूरदराज क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी। इससे न केवल यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि किसानों, छोटे व्यापारियों और छात्रों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
परियोजना की मुख्य बातें |UP Railway News
समयसीमा: निर्माण कार्य 2026 की पहली तिमाही से शुरू होने की संभावना है और 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
रोजगार: परियोजना से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास को मजबूती मिलेगी। जनता को अब आवागमन के लिए वैकल्पिक और बेहतर साधन मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं ताकि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा हो सके।
रेलवे ने भूमि अधिग्रहण के लिए 259 करोड़
इस रेल लाइन के लिए भूमि अधिगृहीत करने को रेलवे की ओर से गोरखपुर जिला प्रशासन को 295 करोड़ रुपये दिए गए हैं, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई हैं, जगह-जगह शिविर भी लगाए गए हैं, शिविर के जरिए किसानों से प्रपत्र लिए गए हैं, जबकि सहजनवा तहसील में प्रपत्र एकत्र करने की प्रक्रिया पूरी हो गई हैं। दोहरीघा-सहजनवां नईरेल लाइन को 3 चरणों में 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं, इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही पूरा होने वाली हैं, जिसके बाद प्रथम फेज के अंतर्गत मिट्टी डालने सहित अन्य कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं पंकज कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने बताया दोहरीघाट-सहजनवां नईरेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, भूमि की रजिस्ट्री कराने की तैयारी हैं, गांव में शिविर लगाकर किसानों से प्रपत्र लिए जा रहे हैं।