Haryana News: कैथल, सच कहूँ /कुलदीप नैन | नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए करीब साढ़े तीन महीने बीतचुके है लेकिन कैथल जिले के 26 राजकीय स्कूलों में छात्र संख्या अभी भी 20 से कम बनी हुई है. इनमें 25 प्राइमरी और 1 मिडिल स्कूल शामिल हैं | इनमे सबसे ज्यादा गुहला खण्ड के 12 राजकीय स्कूल शामिल है , वहीं सीवन में भी 9 स्कूल ऐसे है जहाँ विद्यार्थियों की संख्या 20 या इससे कम है | हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाने के लिए ‘प्रवेश उत्सव’ अभियान चलाया जा रहा है | अध्यापक गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद करते है और सरकारी स्कूलो में दी जाने वाली सुविधाओ से लोगो को अवगत करवाते है | इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलो में बच्चो की संख्या बढ़ाना है, इसके बावजूद जिले के 26 स्कूल में छात्र संख्या 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई |
72 स्कूल ऐसे जहाँ छात्रों की संख्या 30 से कम | Haryana News
जिले में ऐसे 72 स्कूल है, जहाँ छात्रों की संख्या 30 या इससे कम है| विभाग द्वारा इन स्कूल संचालको को भी छात्र संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है | इनमे भी सबसे ज्यादा 28 स्कूल गुहला खंड के ही है | ऐसे में शिक्षा विभाग को घट रही छात्रों की संख्या को देखते हुए गुहला खंड में विशेष अभियान चलाए जाने की जरूरत है | गौरतलब है कि जिले के सरकारी स्कूलो में हर साल छात्र संख्या कम होती जा रही है | छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर विभाग द्वारा प्रयास तो किए जा रहे है लेकिन धरातल पर उनका असर देखने को नहीं मिल रहा |
विभाग ने स्कूल मुखियाओं को दिए नोटिस | Haryana News
कम संख्या वाले स्कूल प्रभारियों के साथ पहले भी विभाग के अधिकारियो की बैठक हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद संख्या नहीं बढ़ पा रही है। अब कम संख्या वाले स्कूल संचालकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने फिर से निर्देश दिए है। बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए गांव में डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा। अगर फिर भी संख्या नहीं बढ़ी तो इन स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी की जाएगी।
खंड 0-20 छात्र संख्या स्कूल 0-30 छात्र संख्या स्कूल
गुहला 12 28
कैथल 01 11
कलायत 01 03
पूंडरी 03 12
सीवन 09 16
राजौंद 00 02
कुल 26 72
यहाँ सबसे कम छात्र संख्या
स्कूल छात्र संख्या
प्राइमरी स्कूल मटकालिया 04
प्राइमरी स्कूल रतनपुरा 05
प्राइमरी स्कूल डेरा गुरदासपुर 06
बॉक्स
जिले में राजकीय स्कूलों की संख्या
प्राइमरी स्कूल 371
मिडल स्कूल 66
हाई स्कूल 33
सेकेंडरी स्कूल 119
कुल 589
बच्चो की संख्या बढ़ाने के लिए दोबारा दिए आदेश : डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने बताया अभी जून में छुट्टियों के चलते प्रवेश उत्सव अभियान व अन्य कार्यक्रम बंद थे जिस कारण कुछ स्कूल में छात्र संख्या कम है | अब दोबारा से इन स्कूल के मुखियाओ और स्टाफ के साथ बैठक करके उनको दोबारा से बच्चो के दाखिलो बढ़ाने के आदेश दिए है | अध्यापको ने भी दाखिले बढ़ाने के लिए विभाग को आश्वस्त किया है | इसके बाद भी अगर छात्र संख्या नहीं बढती तो सरकार ऐसे स्कूलो को मर्ज कर सकती है जिससे ग्रामीणों को भी समस्या आयेगी | इसलिए उनका अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चो का दाखिला सरकारी स्कूलो में करवाए ताकि स्कूल निरंतर चलते रहे |