डबवाली के इन सेवादारों ने ये महान कार्य करके मनाई एमएसजी अवतार महीने की खुशी

Dabwali News
डबवाली के इन सेवादारों ने ये महान कार्य करके मनाई एमएसजी अवतार महीने की खुशी

Blood Donation: डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। पवित्र एमएसजी अवतार महीने की खुशी में डबवाली ब्लॉक के सेवादार पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए खूनदान कर अवतार महीने की खुशियां मना रहे है। इसी कड़ी में बीते दिवस ईशान इन्सां, ईशा इन्सां ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में पहुंचकर रक्तदान किया। वहीं मनप्रीत इन्सां, दविंद्र इन्सां ने ब्लड सेंटर में ही जरूरतमंद मरीज के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान किए। सभी रक्तदाताओं को ब्लड सेंटर की ओर से रक्तदान करने पर मेडल पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। Dabwali News

Honesty: उपकार कालोनी के सुखदीप इन्सां ने गुम हुआ मोबाइल असली मालिक को लौटाकर दिखाई ईमानदारी