दुकान में घुसकर मारपीट-तोड़फोड़, सोने की चेन तोड़कर भागे

Hanumangarh News
Sanketik Photo

चार नामजद व पांच-सात अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। दुकान में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट करने, ईंट-पत्थर फेंकने, दुकान में तोड़फोड़ करने, बाइक-कूलर तोड़ने व गले में पहनी सोने की चेन तोड़कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में चार नामजद व पांच-सात अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार कुलदीप (27) पुत्र वेदप्रकाश सोनी निवासी वार्ड 28, गली नम्बर 20, नई आबादी, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी टाउन में फतेहगढ़ मोड पर स्टील रेलिंग की दुकान है। Hanumangarh News

वह सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे अपनी दुकान पर बैठा थे। तभी उसके पास प्रिन्स कुमार (23) पुत्र विजय सोनी व विनोद कुमार (48) पुत्र काशीराम जाट निवासी वार्ड 28, गली 12, नई आबादी, टाउन आए। वह तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान केवल, सतनाम, साहिल सोनी, गोपी व पांच-सात अन्य लड़के आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उसने गाली-गलौज का विरोध किया तो यह सब मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे। पास में बैठे प्रिंस कुमार व विनोद कुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो इन लोगों ने ईंट-पत्थर उठाकर इन पर फेंकी।

इससे प्रिंस व विनोद कुमार के काफी चोट आई। इसके बाद केवल वगैरा ने बाहर खड़ी उसकी बाइक व कूलर तोड़ दिया। उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। दुकान में भी तोड़फोड़ की व जान से मारने की धमकी। उसके गले से करीब डेढ़ तौला सोने की चेन तोड़कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई सोहनलाल को सौंपी है। Hanumangarh News