पीएमओ ने तीन युवकों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। नोहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में एमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ गाली-गलौज करने, हाथापाई पर उतारू होने व वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चिकित्सालय के पीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर नोहर पुलिस थाना में एक नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार नोहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. हंसराज (40) पुत्र केदारनाथ शर्मा निवासी मन्दरपुरा पीएस खुइयां तहसील नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि मंगलवार को चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. जयपाल छिम्पा एवॅ डॉ. अजय प्रकाश चौधरी एमरजेंसी ड्यूटी पर थे। तभी प्रवीण कुमार पुत्र महावीर एवं दो अन्य लड़के ट्रोमा सेंटर में आए और ओपीडी की पुरानी पर्ची जो इस संस्था की नहीं थी, पर चर्म रोग की दवाई लिखने की जिद्द करने लगे।
चिकित्सक ने इन लड़कों को कहा कि वे चर्म रोग चिकित्सक से सम्पर्क करें। परन्तु तीनों लड़के चिकित्सक के साथ गाली-गलौज करने लगे। हाथापाई करने पर उतारू हो गए। साथ में वीडियो बनाने लगे। पुलिस ने पीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर तीनों लड़कों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं व राजस्थान चिकित्सा परिचर्या सेवाकर्मी और चिकित्सा परिचर्या सेवा संस्था (हिंसा और सम्पति के नुकसान का निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। तफ्तीश एसआई राजपाल सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News