ईंटों के प्रहार से दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखी 10,400 रुपये की नकदी चुराई
- चोरी की घटना से पुलिस की पुलिस की सक्रियता की खुली पोल | Kairana
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: अज्ञात चोरो ने कोतवाली के निकट स्थित हेयर सैलून की दुकान पर धावा बोल दिया। चोरों ने ताले पर ईंटो से प्रहार करके गल्ले में रखी 10,400 रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी की घटना कोतवाली से महज पचास कदम दूर होने के चलते पुलिस सक्रियता की पोल खुल गई है। वहीं, पीड़ित ने पुलिस को शिकायती-पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। Kairana
कस्बे के मोहल्ला खैलखुर्द निवासी नसीम ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि उसकी हेयर सैलून की दुकान कस्बे के मोहल्ला आलकलां मायापुर रोड पर स्थित है। मंगलवार की रात्रि दुकान बंद करके वह अपने घर चला गया था। इसी दौरान रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान पर धावा बोल दिया। चोरों ने ईंट से प्रहार करके दुकान का ताला तोड़कर वहां गल्ले में रखी 10,400 रुपये की नकदी चोरी कर ली। बुधवार सुबह दुकान पर पहुंचने पर उसे घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वहीं, मामले के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि दुकान पर लगा ताला टूटा हुआ नही मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– ICC News: इन क्रिकेटरों की हो गई मौज, छप्परफाड़ मिलेंगे रुपये, आईसीसी ने कर दिया बड़ा ऐलान