सूने मकान में घुसे चोरों ने किया हाथ साफ

Hanumangarh News
Sanketik photo

नकदी, एलईडी, गेहूं, मोटर सहित अन्य सामान चुराया

हनुमानगढ़। टाउन थाना क्षेत्र के गांव मुण्डा में करीब दो माह से सूने पड़े मकान में छत तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने नकदी, एलईडी, गेहूं, मोटर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। अब गृह स्वामी व उसके परिवार के सदस्य वापस लौटे तो चोरी होने का पता चला। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार सुरजीत सिंह (36) पुत्र गोपाल सिंह रायसिख निवासी वार्ड 11, गांव मुण्डा पीएस टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह करीब दो माह पहले परिवार सहित मजदूरी के लिए गांव से अन्यत्र गया हुआ था। पीछे से छत फोड़ कर कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मकान में घुसा और एलईडी, पानी की मोटर, लकड़ी काटने वाली मशीन, ढाई क्विंटल गेहूं, कुल्हाड़ी, लोहे का सामान व करीब 18 हजार रुपए चुरा कर ले गया। वे 23 नवम्बर को वापस आए तो कमरे की छत टूटी व सामान बिखरा देखकर चोरी का पता चला। उन्होंने इधर-उधर काफी तलाश की परंतु अज्ञात व्यक्तियों का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई अमीचन्द के सुपुर्द किया। Hanumangarh News