अज्ञात चोरों ने गांव झाड़खेड़ी में मकान से नकदी व जेवरात चुराए

Kairana News
Kairana News: अज्ञात चोरों ने गांव झाड़खेड़ी में मकान से नकदी व जेवरात चुराए

फॉरेंसिक टीम ने गांव में पहुंचकर एकत्र किये घटना से जुड़े साक्ष्य, चोरी की घटना को संदिग्ध मानकर चल रही पुलिस

कैराना। (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अज्ञात चोरों ने गांव झाड़खेड़ी में ग्रामीण के घर में घुसकर नकदी व जेवरात चोरी कर लिये। मामले की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने गांव में पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। वहीं, पुलिस चोरी की घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। Kairana News

गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी में शब्बीर के घर में घुसकर चोरी कर ली। आरोप है कि घर के अंदर कमरे में रखी अलमारी से 20-25 हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी किये गए है। घटना के वक्त शब्बीर के पुत्र हारुण, फारुख व मारूफ ऊपर कमरों में सोए थे, जबकि शब्बीर की पत्नी वहीदा मकान के आंगन में सोई थी। Kairana News

सुबह चार बजे परिवार के लोगो को चोरी की घटना की जानकारी हुई, जिस पर उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची तथा घटना की जानकारी जुटाई। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री का कहना है कि चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। प्रत्येक बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कैराना में चेतावनी बिंदु से नीचे आई यमुना नदी, राहत