Theft: कण्डेला व शेखूपुरा के जंगल में ट्यूबवेलों पर अज्ञात चोरों का धावा

Kairana News
Kairana News: कण्डेला व शेखूपुरा के जंगल में ट्यूबवेलों पर अज्ञात चोरों का धावा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अज्ञात चोरों ने ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला व शेखूपुरा के जंगल में धावा बोलकर आधा दर्जन से अधिक किसानों की ट्यूबवेलों से विद्युत केबिल, कीटनाशक व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरों ने ट्यूबवेल पर बने कमरे में रखी चारपाई आदि को भी आग के हवाले कर दिया। Kairana News

गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला के जंगल में स्वर्गीय किसान धर्मपाल के ट्यूबवेल के कमरे की दीवार में सेंध लगाकर वहां रखे डीएपी के दो बैग, करीब 5-6 हजार रुपये की कीटनाशक दवाइयां व विद्युत केबिल चोरी कर लिया। इसके अलावा, किसान रगबीर व मैपाल की ट्यूबवेल से विद्युत केबिल व यूरिया खाद के दो बैग चोरी कर लिये। वहीं, चोरों ने गांव शेखूपुरा के जंगल में स्थित शक्ति प्रधान की ट्यूबवेल पर बने कमरे की दीवार में सेंध लगाकर वहां रखे तीन मूढ़े, दो चारपाई, कुर्सी, छत का पंखा व विद्युत केबिल चोरी कर लिया। Kairana News

इसके अलावा, विलियम प्रधान, प्रेमसिंह, मांगा व सतपाल की ट्यूबवेल से भी विद्युत केबिल व चारपाई आदि सामान चोरी कर लिया। चोरों ने किसानों की चारपाई व अन्य सामान में आग लगा दी, जिससे वह जलकर राख हो गए। पीड़ित किसानों ने मामले की सूचना डायल-112 व थाना पुलिस को दी है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– दबंगों ने सार्वजनिक नाली पर किया कब्जा, ग्रामीण के घर में घुसा पानी