दिन-दिहाड़े पाश एरिया में चोरों ने उड़ाई मोबाइल व नकदी

Abohar News
अबोहर। मॉडल टाऊन में हुई चोरी के बाद घर में बिखरा हुआ सामान।

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। चोरों ने दिन-दिहाड़े एक पाश एरिए में सुने घर पर धावा बोलकर वहां से नगदी व मोबाइल पार कर लिया। मामले की सूचना पुलिस (Police) को दी गई है।जानकारी अनुसार नर सेवा समिति के सेवादार व मॉडल टाउन निवासी रवि कुमार जो कि शव वाहन चलाता है व उसकी पत्नी मजदूरी करती है। Abohar News

दोनों काम पर गए हुए थे व पीछे से दोपहर के समय चोर छत के उपर से घर में घुसे व कमरों के ताले तोड़कर घर में जोड़ रखी गई करीब 7 हजार की नगदी व एक मोबाइल जिसकी कीमत करीब 15 हजार के करीब है चोरी कर ले गए। जब दोपहर को रवि की पत्नी घर पर पहुंची तो उसने देखा कि घर का सारा बिखरा पड़ा था। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस व समिति प्रधान राजू चराया को दी जो मौके पर पहुंचे। राजू चराया ने कहा कि दिन दिहाड़े पाश एरिए में चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों की तलाश रिकवरी करवाने की मांग की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– एक बार फिर किसानों का काफिला राकेश टिकैत के नेतृत्व में प्राधिकरण पर पहुंचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here