पुलिस जमानत पर रिहा
भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: फर्जी रकम भेजकर दूसरे व्यक्ति का बैंक खाता फ्रीज करवाने के मामले में भूना पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू निवासी ढाणी सांचला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने धोखाधड़ी से अर्जित रकम एक अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कराई थी, जिससे उसका बैंक खाता फ्रीज हो गया। Fatehabad News
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र नन्दलाल, निवासी वार्ड नंबर 13, भूना ने थाना भूना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि आरोपी सोनू ने झूठ बोलकर 49,880 रुपए की राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर की। सोनू ने राकेश को बताया कि यह उसकी अपनी राशि है और तकनीकी कारणों से वह खुद नहीं निकाल पा रहा। इस पर भरोसा करते हुए शिकायतकर्ता ने रकम बैंक से निकालकर आरोपी सोनू को नकद लौटा दी। कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि यह राशि धोखाधड़ी से अर्जित थी। जैसे ही बैंक को इस लेन-देन की जानकारी मिली, बैंक ने राकेश कुमार का खाता फ्रीज कर दिया। इसके बाद राकेश ने पुलिस में शिकायत दी, जिस पर थाना भूना में अभियोग संख्या 174/25, धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रकरण में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस जांच के दौरान तीसरे नामजद आरोपी सोनू का नाम सामने आया, जिसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया है। पूछताछ के बाद उसे पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया है।थानाध्यक्ष बिश्नोई ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और इसमें और भी खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने बैंक खाते का उपयोग न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– नगरपालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के ईपीएफ व ईएसआई कार्ड में भ्रष्टाचार का आरोप















