मनोहर का महिलाओं को मनोहर उपहार, 33 फीसदी राशन डिपो आवंटित करेगी सरकार

Manohar Lal
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रोफाइल फोटो

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा की मनोहर सरकार ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की है कि अब सरकार की तरफ से आवंटित किए जाने वाले सभी राशन डिपो (Ration Shop) में 33 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को महिलाओं को तोहफे के रूप में बड़ी सौगात देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि भविष्य में आवंटित किए जाने वाले सभी राशन डिपो में से 33 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। Manohar Lal

मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि राशन डिपो आवंटन के लिए आवेदन करने वाले स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी। आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बस टर्मिनस पर लॉटरी या किसी अन्य माध्यम से आवंटित 25 प्रतिशत दुकानें स्वयं सहायता समूहों के लिए आरक्षित होंगी।

स्वयं सहायता समूह की बढ़ी संख्या

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि यदि दुकानों की नीलामी की जाती है तो स्वयं सहायता समूहों को नीलामी राशि पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। बयान के अनुसार, बातचीत के दौरान स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों ने उनके लिए की गई घोषणाओं के वास्ते मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जानकारी प्रदान करने के लिए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय में एक कॉल सेंटर स्थापित करने की भी घोषणा की।राज्य में स्वयं सहायता समूहों के विकास का उल्लेख करते हुए खट्टर ने बताया कि 2014 में सिर्फ 812 स्वयं सहायता समूह हुआ करते थे लेकिन पिछले साढ़े आठ साल में ये बढ़कर 57,000 से ज्यादा हो गए हैं।

पोर्टल के माध्यम से होगी बिक्री

सीएम मनोहर ने आगे बताया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों की जानकारी देने के लिए एक पोर्टल विकसित किया जाए। ताकि उत्पादों की गुणवत्ता को सर्टिफाइड कर एक ब्रांड के रुप में उन्हें पहचान दी जा सके और लोग स्वयं सहायता समूह के उत्पाद खरीद सकें। इसके साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता की ओर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। सीएम ने कहा कि अगर पंचायत की जमीन या तालाब मछली पालन के ठेके के लिए भी स्वयं सहायता समूह आवेदन करता है तो उन्हें नीलामी की राशि में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। Manohar Lal

यह भी पढ़ें:– Family ID: फैमिली आईडी पर आई बड़ी अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here