
Haryana Metro News: गुरुग्राम (संजय मेहरा)। पलवल वासियों के लिए एक बड़ी राहत और विकास की सौगात लेकर आ रही है मेट्रो सेवा। वर्षों से जिस मेट्रो प्रोजेक्ट का इंतजार किया जा रहा था, अब उसे आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। प्रशासन ने घोषणा की है कि अगले कुछ वर्षों में शहर में 25 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो चलाई जाएगी, जिसमें कुल 10 अत्याधुनिक स्टेशन बनाए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो कनेक्टिविटी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कहां-कहां बनेंगे स्टेशन? Haryana Metro News
गौरतलब हैं कि इस परियोजना की टेक्नो-फेजिबिलिटी स्टडी राइट्स को सौंपी जा चुकी है और इसकी अनुमानित लागत 4,320 करोड़ रुपये आंकी गई है, यानी मेट्रो रूट के प्रति किलोमीटर पर करीब 180 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मेट्रो रूट बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन और पलवल बस स्टैंड से सीधा जोड़ा जाएगा।
क्या होंगे फायदे?
यातायात जाम से राहत: शहर की सड़कों पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को मिलेगी मुक्ति।
समय की बचत: मेट्रो से सफर करना न केवल तेज होगा बल्कि सस्ता भी।
प्रॉपर्टी रेट्स में उछाल: जिन इलाकों से मेट्रो गुजरेगी, वहां प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी तय है।
नौकरियों के नए अवसर: मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण और संचालन से सैकड़ों नई नौकरियां पैदा होंगी।
इन गांवों की हो जाएगी मौज
इससे इन दोनों शहरों के बीच में पड़ने वाले गांव भगोला, पृथला, सीकरी, अल्हापुर, किठवाड़ी, मंडकोल, दुधौला, सॉफ्टा आदि को भी बड़ा लाभ होने जा रहा है.इन इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें भी मेट्रो आने के बाद से बढ़ने की संभावना है, साथ ही मेट्रो सुविधा मिलने से पेशेवर लोग इन गांवों में घर तलाशने लगेंगे और किराए की संभावनाएं भी बढ़ेंगी.
शहर को मिलेगी नई पहचान
मेट्रो न केवल यात्रा को आसान बनाएगी बल्कि शहर की पहचान भी बदल देगी। यह प्रोजेक्ट शहर को स्मार्ट सिटी की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
अब वह दिन दूर नहीं जब लोग ट्रैफिक और बसों की भीड़-भाड़ से परेशान हुए बिना चंद मिनटों में अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। मेट्रो के आने से न केवल सफर आसान होगा, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था और विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।