Haryana Government News: हरियाणा के इस जिले की हो गई बल्ले-बल्ले, 56 लाख की लागत से होगा ये कार्य, लोगों को मिलेगा फायदा

Haryana Government News
Haryana Government News: हरियाणा के इस जिले की हो गई बल्ले-बल्ले, 56 लाख की लागत से होगा ये कार्य, लोगों को मिलेगा फायदा

Haryana Government News: कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने रविवार को शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित फ्रैंडस कालोनी में 31 लाख रुपये से बने हाल का उद्घाटन किया। इसी प्रकार 25 लाख से जनकपुरी कालोनी गली नंबर 11 का उद्घाटन किया है। इस गली के निर्माण की मांग करीब 20 साल पुरानी थी, जो अब पूरी हुई है। वहीं इस वार्ड में तीन करोड़ 30 लाख रुपये से गलियों का निर्माण कार्य होना है। जिनका टेंडर लगाया जा चुका है। जल्द ही टेंडर ओपन होने के बाद कार्य शुरू हो जाएंगे। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बिल्लू जांगडा ने भी खुशी जाहिर करते हुए चेयरपर्सन सुरभि गर्ग का आभार जताते हुए कहा कि वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है। इस अवसर पर पार्षद ज्योति जांगड़ा, पार्षद प्रतिनिधि बिल्लू जांगड़ा सहित दिलबाग सिंह, राज मेहर, मुल्तान, ओमप्रकाश, प्रेम सिंह प्रधान, दिनेश कुमार, राजेश, शकुंतला दलाल, नीलम, सुनील कोटड़ा, दिलबर, रविंद्र, जयपाल, सुरेंद्र कुमाार, सत्ता नंबरदार मौजूद रहे।

Haryana: म्हारी छोरी के छोरो से कम है…. ड्राइवर छोरी बनी दूसरो के लिए प्रेरणा, मुश्किल समय में परिवार के लिए सहारा बनकर खड़ी हुई छोरी

3 करोड़ 30 लाख से होगा कई गलियों का निर्माण कार्य | Haryana Government News

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि इस वार्ड में तीन करोड़ 30 लाख रुपये से गलियों का निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए टेंडर लगाया जा चुका है। जिन गलियों का निर्माण कार्य होना है, इनमें मुख्य गली का 42 लाख रूपये, जनकपुरी एक्सटेंशन गली का 64 लाख रुपये, रुहानी सत्संग भवन के नजदीक गली का 72 लाख रुपये, सैंसी बस्ती से लेकर सैलर तक की गली का 80 लाख रुपये, ड्रेन वाली गली का निर्माण कार्य 13 लाख रुपये सहित एक अन्य गली का निर्माण कार्य 10 लाख रुपये में होगा। इन गलियों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

बेसहारा गोवंशी की समस्या होगी दूर

सुरभि गर्ग ने बताया कि नप ने शहर में छह एकड़ में नई गोशाला बनाई है। वहां बेसहारा गोवंशी को शिफ्ट किया जा रहा है। अब 150 के करीब ही गोवंशी सड़कों पर हैं, जल्द ही इन गोवंशी को भी गोशाला में छोड़ा जाएगा। इस कार्य को लेकर टीमें लगी हुई हैं।

हर वार्ड में दिए जाएंगे तीन-तीन सफाई कर्मी

इसके साथ-साथ शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर वार्ड के पार्षद को तीन-तीन सफाई कर्मचारी दिए जाएंगे। इन कर्मियों की हाजिरी पार्षद के पास लगेगी। जहां सफाई की ज्यादा जरूरत होगी वहां पार्षद अपने स्तर पर सफाई करवा सकेंगे। पार्षदों ने इस बारे में हाउस की बैठक में यह मामला उठाया था। अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।

सरकार में करोड़ों रुपये के चल रहे विकास कार्य : सुरभि गर्ग

नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत कार्य कर रही है। आज सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है। कैथल शहर में करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी की नीतियों से आज हर वर्ग पूरी तरह से खुश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here