israel gaza war: गाज़ा को लेकर इज़रायली रक्षा मंत्री का आया ये बड़ा बयान

israel gaza war
Israel Defense Minister

Israel Defense Minister Statement: यरूशलम। इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने कहा है कि गाज़ा में चल रहे संघर्ष में पूर्ण विजय प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है। यह टिप्पणी उन्होंने इज़रायली सेना प्रमुख इयाल ज़मीर और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान की। israel gaza war

मंत्री कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में काट्ज़ ने स्पष्ट किया कि इज़रायल अपने युद्ध लक्ष्यों के बेहद निकट पहुंच चुका है। उन्होंने कहा, “अब केवल दो प्रमुख मोर्चे शेष हैं – गाज़ा और यमन। हमें दोनों क्षेत्रों में निर्णायक सफलता प्राप्त करनी होगी।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब कतर की राजधानी दोहा में गाज़ा संघर्षविराम को लेकर मध्यस्थता वार्ताएं जारी हैं। इज़रायली मीडिया में इन चर्चाओं को लेकर सकारात्मक संकेतों की भी सूचना दी जा रही है।

”युद्ध के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति अत्यंत महत्वपूर्ण”

रक्षा मंत्री ने बल देते हुए कहा कि युद्ध के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसमें सभी बंधकों की सुरक्षित वापसी और हमास के समर्पण को प्रमुख माना गया है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में ईरान के साथ फिर से संघर्ष छिड़ सकता है, इसलिए पिछले सैन्य अभियानों में प्राप्त उपलब्धियों को बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि ईरान को दोबारा अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों की दिशा में आगे बढ़ने से रोकना इज़रायल की प्राथमिकता में शामिल है।

साथ ही काट्ज़ ने यह भी स्पष्ट किया कि सीरिया और लेबनान जैसे क्षेत्रों में इज़रायली बलों की उपस्थिति देश की सुरक्षा के लिए एक रणनीतिक आवश्यकता है। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि इज़रायली सेना पश्चिमी तट के शरणार्थी शिविरों में अपनी उपस्थिति बनाए रखेगी, और आवश्यकता पड़ने पर अन्य क्षेत्रों में भी सैन्य कार्रवाई के लिए तैयार रहेगी। इस प्रकार, इज़रायल सरकार और सैन्य नेतृत्व का रुख स्पष्ट है — जब तक सभी सुरक्षा और रणनीतिक लक्ष्य पूर्ण न हो जाएं, तब तक गाज़ा और अन्य मोर्चों पर अभियान जारी रहेगा। israel gaza war