Indian Women’s Hockey: इस शानदार जीत ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है…

Indian Women's Hockey
Indian Women's Hockey: इस शानदार जीत ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है...

Indian Women’s Hockey: पर्थ (आॅस्ट्रेलिया)(एजेंसी)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को पांचवें और अंतिम मैच में आॅस्ट्रेलिया पर 1-0 से जीत दर्ज कर अपने दौरे का सुखद अंत किया। आज यहां पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले के पहले क्वार्टर में आॅस्ट्रेलिया ने खेल पर दबदबा बनाया और दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन भारत की मजबूत रक्षा पंक्ति ने उन्हें विफल कर दिया। दूसरे क्वार्टर के छह मिनट बाद भारत की उप कप्तान नवनीत कौर के मैदानी गोल की बदौलत टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल करने का प्रयास किया लेकिन भारत ने संयम बनाए रखा और अपनी मामूली बढ़त का सफलतापूर्वक बचाव किया। अंतिम क्वार्टर में आॅस्ट्रेलिया को एक महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उसने मौका गंवा दिया और मेहमान टीम को जीत दिला दी।