इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, छह फरार

Ludhiana News
Ludhiana News: इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, छह फरार

लुधियाना से एक और महाराष्ट्र के हजूर साहिब नांदेड़ से दो आरोपी पकड़े गए

  • पुलिस ने पांच राज्यों में दी दबिश, सीसीटीवी और गुप्त सूचनाओं से हुआ खुलासा

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Ludhiana News: इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्तिक को 23 अगस्त को गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा गया था। एक आरोपी को लुधियाना से जबकि दो अन्य को महाराष्ट्र के हजूर साहिब नांदेड़ से गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड में शामिल छह अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

बाइक पार्किंग विवाद से शुरू हुई रंजिश पुलिस जांच में सामने आया है कि 10 अगस्त को कार्तिक बग्गन का बाइक पार्किंग को लेकर अमनदीप सिंह उर्फ सैम से विवाद हुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों पक्षों में रंजिश बढ़ती गई। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने कार्तिक को गोली मार दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। Ludhiana News

सीआईए-1 और स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाई पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि हत्या के बाद सीआईए-1 और स्पेशल सेल की टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर अमनदीप सिंह उर्फ सैम, साहिल और गुरविंदर सिंह उर्फ गौतम की पहचान की गई। तीन विशेष पुलिस टीमों ने हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा में दबिश दी। सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी बाइक से हाईवे तक पहुंचे और फिर उसे छोड़कर बस से अंबाला पहुंचे। वहां से ट्रेन पकड़कर दिल्ली गए और कुछ दिन बाद गोवा रवाना हो गए। गोवा में पैसे खत्म होने पर आरोपी महाराष्ट्र के हजूर साहिब नांदेड़ चले गए, जहां पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

आरोपियों से हथियार व बाइक बरामद की | Ludhiana News

पूछताछ के दौरान अमनदीप सिंह उर्फ सैम से .32 बोर की देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं गुरविंदर सिंह उर्फ गौतम से .315 बोर का देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। दोनों आरोपी लगभग 25 वर्ष के हैं और इनके खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लुधियाना पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें:– गढ़ी मुझेड़ा निवासी युवक की गोली मारकर हत्या, चारपाई पर रख शव पर चादर डाल फरार हुए हत्यारे