झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। Jhajjar News: नशा विरुद्ध अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम ने थाना बेरी के एरिया से तीन व्यक्तियों को मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन के साथ काबु किया गया। मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ झज्जर की पुलिस टीम थाना बेरी के एरिया में मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि मुकेश निवासी खेड़ी खुमार अपने साथियों के साथ सेंट्रो गाड़ी में मादक पदार्थ लेकर रोहतक से बेरी रोड रिटोली की तरफ आएगा। जिस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए स्पेशल स्टॉफ झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रवीन कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो एक सेंट्रो कार आती हुई दिखाई दी। Jhajjar News
जिसको रुकवा कर चेक किया गया तो उसके अंदर तीन व्यक्ति बैठे हुए मिले।पकड़े गये व्यक्तियों के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए पकड़े गए उपरोक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से नशीला पदार्थ स्मैक/हेरोइन बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 7 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश, दिनेश व रोहित तीनों निवासी खेड़ी खुमार के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में मामला दर्ज करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। Jhajjar News
यह भी पढ़ें:– Haryana Highway: हरियाणा के इन 5 गांवों में जमीनों के रेट होंगे आसमान पर, यहां से गुजरेगा हाईवे















