Uttarkashi Fire: उत्तरकाशी के गुराड़ी में आग लगने से तीन घर हुए खाक

Dehradun News
Dehradun News: उत्तरकाशी के गुराड़ी में आग लगने से तीन घर हुए खाक

देहरादून (एजेंसी)। Dehradun News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में बुधवार तड़के आग लगने से तीन घरों में रखा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। साथ ही चौदह पशु भी जिन्दा जलकर भस्म हो गए। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार मोरी तहसील के ग्राम प्रधान गुराडी से दूरभाष पर जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र को आज प्रात: लगभग 05:19 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त मिली। जिस पर तत्काल राजस्व विभाग, दमकल सेवा , एसडीआरएफ, पुलिस, पशु चिकित्सा और 108 एम्बुलेंस टीम को घटना स्थल भेजा गया।

उक्त टीम ने मौके पर पहुँच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से समय लगभग प्रात: 07:35 बजे आग पर काबू पा लिया। इस अग्निकांड में 03 परिवारों के भवन जलकर पूर्ण रूप से नष्ट हो गए हैं। इसके साथ ही तीनों प्रभावितों रामचन्द्र की दो गाय, एक बैल, भरत मणि की 05 बकरी, 01 गाय और ममलेश के दो भेड़, एक गाय, दो बकरी सहित कुल चौदह पशु भी जिन्दा जल गए। तहसीलदार, मोरी ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया हैं। Dehradun News

यह भी पढ़ें:– खुशखबरी, हरियाणा के इस जिले की बदल जाएगी तकदीर, विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने दी ये जानकारी