Godavari river incident: गोदावरी नदी में पहले ही बह चुके हैं आठ युवक, अब तीन किशोर और डूबे

Andhra Pradesh
Godavari river incident: गोदावरी नदी में पहले ही बह चुके हैं आठ युवक, अब तीन किशोर और डूबे

Godavari river incident: अमरावती। आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी ज़िले में मंगलवार को गोदावरी नदी में तीन किशोरों के डूबने की आशंका व्यक्त की गई है। यह घटना अचम्पेट मंडल के रावी लंका क्षेत्र के समीप घटी, जहाँ तीन लड़के नदी में नहाने के दौरान लापता हो गए। पुलिस के अनुसार, लापता किशोर डॉ. बी. आर. अम्बेडकर कोनासीमा ज़िले के पी. गन्नवरम के निवासी हैं। इनकी पहचान पवन कुमार, सूर्या तेजा और प्रवीण के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। Andhra Pradesh

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही कोनासीमा ज़िले के मुम्मिदिवरम मंडल में गोदावरी नदी में नहाने गए 11 युवकों के समूह में से आठ युवक बह गए थे। मंगलवार सुबह तक सात युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है।

समूह शादी समारोह में शामिल होने के बाद नदी में नहाने गया था

बरामद शवों में वड्डी राजेश (15 वर्ष), वड्डी महेश (15 वर्ष) और सुब्बिता पॉल अभिषेक (18 वर्ष) के नाम शामिल हैं। इसके बाद चार अन्य युवकों के शव भी नदी से निकाले गए। यह समूह शादी समारोह में शामिल होने के बाद नदी में नहाने गया था। इनमें से तीन युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए और उन्होंने शोर मचाकर लोगों को सूचित किया। Andhra Pradesh

बताया गया है कि हादसा उस समय हुआ जब दो युवक डूबने लगे और अन्य साथी उन्हें बचाने के प्रयास में स्वयं भी बह गए। इस त्रासदी के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), पुलिस, राजस्व, मत्स्य विभाग और स्थानीय मछुआरों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान में एसडीआरएफ की तीन सहित कुल आठ नौकाएँ और छह ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। कोनासीमा ज़िले के जिलाधिकारी आर. महेश कुमार और पुलिस अधीक्षक कृष्ण राव स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और नदी किनारे नहाने से परहेज़ करने की अपील की है, विशेषतः मानसून पूर्व की तेज़ जलधारा के चलते। Andhra Pradesh

Maharashtra Rainfall: महाराष्ट्र में मूसलधार बारिश ने मचाई आफत, बुलानी पड़ी सेना