हिसार के तीन भाई बहनों ने ली उपचाराधीन मरीजों की सुध, इस महान कार्य को दिया अंजाम

Hisar News
हिसार के तीन भाई बहनों ने ली उपचाराधीन मरीजों की सुध, इस महान कार्य को दिया अंजाम

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना)। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। आपात स्थिति में उपचाराधीन मरीजों के लिए हिसार ब्लॉक के दो भाई और एक बहन ने रक्तदान कर जरूरतमंदों को नई जिंदगी दी। Hisar News

जानकारी के अनुसार, ब्लॉक हिसार क्षेत्र के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को आपातकाल में खून की आवश्यकता पड़ी। तभी सुमित इन्सां और कमल इन्सां ने मंगलम ब्लड बैंक में जबकि बहन कविता इन्सां ने सर्वेश हेल्थ सिटी अस्पताल में जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर मानवता की सेवा की। सेवादारों के इस नेक कार्य से मरीजों के उपचार में तत्काल सहायता मिली। मरीजों के परिजनों और डॉक्टरों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सेवादारों ने कहा कि वे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए ‘इंसानियत की सेवा ही सच्चा धर्म है’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। Hisar News