मेलबॉर्न (सच कहूँ न्यूज)। Melbourne: डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 168 मानवता भलाई कार्यों पर अमल करते हुए पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखने के लिए मेलबॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी की ओर से आज रविवार को पौधारोपण अभियान शुरू किया गया। साध संगत की ओर से सुबह 10 बजे अभियान चलाया गया। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा 3000 पौधे लगाए गए। Melbourne
यह पौधारोपण ह्यूम नगर परिषद के सहयोग से सनबरी स्थान पर किया गया।जिसमें सेवादारों ने बढ़ चढ़ भाग लिया। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की ओर से पौधों की सम्भाल का जिम्मा भी लिया गया। इसके अलावा मूल नागरिकों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। साध संगत के जिम्मेवारों ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वॉलेंटियर्स की ओर से बीते रविवार को भी बालन स्थित कोरजा मनुनिप क्रीक में बड़े स्तर पर पौधे लगाए गए थे। इस दौरान 4000 पौधे लगाए गये थे। Melbourne
यह भी पढ़ें:– Old Vehicles Policy: अच्छी खबर, दिल्ली में पुराने वाहन फिर से दौड़ेंगे? दिल्ली सरकार ने की तैयारी