इंडस्ट्रियल एरिया शिकोहाबाद में निकाली गई तिरंगा रैली

Firozabad News
Firozabad News इंडस्ट्रियल एरिया शिकोहाबाद में निकाली गई तिरंगा रैली

 राजीव अग्रवाल समेत अनेक फैक्ट्री स्वामी व कर्मचारी रहे मौजूद

फिरोजाबाद । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता तथा विशिष्ठ अतिथि के रुप में समाजसेवी राजीव गुप्ता व औद्योगिक आस्थान के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल रहे। इस दौरान मौजूद लोगों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा तिरंगा रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया , जो पूरे क्षेत्र में घूमती हुई पुनः शुभारंभ स्थल पर आकर समाप्त हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रानी गुप्ता ने कहा कि आज हमारा देश स्वतंत्रता दिवस का पर्व पर मना रहा है । पिछले एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । औद्योगिक आस्थान औद्योगिक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि आज केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित की जा रहे हैं । कार्यक्रम में इंडस्ट्रियल एरिया के सचिव गोविंद प्रसाद अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अमृत गर्ग, सक्षम अग्रवाल, राजकुमार यादव, नरेंद्र सिंह भदौरिया, शेखर यादव, संजीव गर्ग के अलावा फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें:– एसपी के निर्देश पर एरिया डोमिनेंस अभियान में 100 बदमाशों की धरपकड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here