Railway News: किसान एक्सप्रेस में दिल्ली जाना हुआ महंगा, ट्रेनों में किराया बढ़ा

Railway News
Railway News: किसान एक्सप्रेस में दिल्ली जाना हुआ महंगा, ट्रेनों में किराया बढ़ा

एसी चेयर के किराए में हुई वृद्धि

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Train Fare News: भारतीय रेलवे ने मंगलवार से ट्रेनों में किराया बढ़ा दिया है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन एसी क्लास का 1 पैसा और सभी नॉन एसी क्लास का किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा दिया है। इसका सबसे ज्यादा असर लंबी दूरी वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। हिसार से दिल्ली किसान एक्सप्रेस के एसी चेयर कोच में जाने के लिए 33.20 रुपए अधिक देने होंगे। किसान एक्सप्रेस में हिसार से दिल्ली जाने के लिए एसी चेयर कार का किराया 320 रुपए है। Railway News

अगर इस कोच में सफर करना है तो प्रति किलोमीटर 2 पैसे अतिरिक्त किराया देना होगा। इससे किराया 320 रुपए से बढ़कर करीब 353 रुपए हो जाएगा। 166 किलोमीटर की दूरी के हिसाब से 33.20 रुपए बढ़ जाएगा। ऐसे में एसी क्लास में सफर महंगा हो जाएगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास का दिल्ली तक किराया 145 रुपए है और सेकेंड सिटिंग टू एस का किराया 90 रुपए है। किसान एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 14732 हिसार से दिल्ली के बीच चलने वाली एक लोकप्रिय ट्रेन है। यह ट्रेन हिसार से सुबह 7.35 बजे रवाना होती है और दिल्ली दोपहर 2.20 बजे पहुंचती है। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और सेकेंड सिटिंग टू एस जैसे डिब्बे उपलब्ध हैं। साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि नहीं है।

501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपए और 2500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपए और 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपए की वृद्धि की गई है। द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि नहीं। 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपए की वृद्धि। 1501 से 2500 किलोमीटर की दूरी के लिए 10 रुपए की वृद्धि। 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपए की वृद्धि। स्लीपर श्रेणी में प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे की वृद्धि। प्रथम श्रेणी में प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे की वृद्धि की गई है। Railway News

यह भी पढ़ें:– फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सांसद का आपत्तिजनक वीडियो बना किया वायरल