चाचा चरणदास पाहुजा की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित
Blood Donation: हनुमानगढ़। अरोड़वंश समाज एवं पाहुजा परिवार की ओर से बुधवार को भामाशाह चाचा चरणदास पाहुजा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में आयोजित हुआ। शिविर की शुरुआत चाचा चरणदास पाहुजा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। अरोड़वंश सभा टाउन के अध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना ने कहा कि चाचाण चरणदास पाहुजा ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित कर दिया। Hanumangarh News
वे हमेशा समाज के लिए अग्रणी रहे। उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर पाहुजा परिवार ने दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। अरोड़वंश सभा सचिव सतीश छाबड़ा व अनिल धूड़िया ने कहा कि पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन पुण्य का कार्य है। चाचा चरणदास पाहुजा हर समय समाजसेवा में अग्रणी रहते थे। पाहुजा परिवार भी उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाजसेवा कर रहा है। अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं पाहुजा परिवार के सदस्यों ने भविष्य में भी इसी तरह समाजसेवा के कार्य करते रहने के लिए आश्वस्त किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। Hanumangarh News