नामचर्चा आयोजित कर सचखंडवासी भाई वेदशरण इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की

Meerut News
Meerut News: नामचर्चा आयोजित कर सचखंडवासी भाई वेदशरण इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की

मेरठ (सच कहूँ न्यूज़)। Meerut News: सचखंडवासी वेदशरण को उनके पैतृक ग्राम झिटकरी, सरधना, मेरठ में ब्लाक स्तरीय नाम चर्चा आयोजित कर साध संगत ने श्रधांजलि अर्पित की। सचखंड वासी 89 वर्षीय वेदशरण इंसान विगत 21 दिसम्बर 2025 को अपनी सांसारिक यात्रा को पूर्ण कर सतगुरु की गोद में बैठकर सचखंड जा विराजी। आज उनके नामित भाई बहनों की सामुहिक ब्लाक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें उनको श्रद्धांजलि देने के लिए काफी संख्या में साध संगत नाम चर्चा में पहुँची।

वेदशरण इंसान ने परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी, उन्होंने काफी समय तक गाँव के प्रेमी सेवक के रूप में साध संगत की सेवा की थी, वे अपने अंतिम समय से साध संगत डेरे से जुड़े रहे। नाम चर्चा का संचालन ब्लाक प्रेमी सेवक रामस्वरूप इंसान द्वारा किया गया। वेदशरण जी अपने पीछे पूरा हरा भरा परिवार छोड गए हैं, जिसमें उनके पुत्र स्वर्ण सिंह,अजय कुमार, उनकी पुत्र वधु एवं 2 पौत्र कुलवीर व युवराज हैं। नाम चर्चा में आस पास के ग्रामों से काफी संख्या में भाई बहनों ने भाग लिया, जिसमें बहनों के अतिरिक्त भाई योगेंद्र इंसान, सोमबीर इंसान, तेल्लू इंसान, डॉ प्रमोद इंसान, संत सिंह इंसान, इंद्राज इंसान, अनिरुद्ध इंसान, गौरीश इंसान, रामभूल इंसान, मिस्त्री छत्रपाल इंसान, तेजपाल इंसान, सोमपाल, आदि ने भाग लिया। Meerut News

कविराज भाइयों ने चेतावनी संबंधित शब्द लगाए एवं सचखंड की सड़क भाग 1 व बंदे से रब्ब भाग 2 में से आत्मा को मोक्ष मुक्ति के लिए गुरु धारण कर सिमरन करने समन्धित प्रकरण वक्ताओं ने पढ़कर सुनाए। सभी साध संगत एवं उनके परिजनों ने उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ समय के लिये सचखंड वासी आत्मा की आत्मिक शांति के लिए साध संगत द्वारा सिमरन किया गया एवं उनके परिवार को डेरे से जुड़े रहने की अरदास की।

यह भी पढ़ें:– Body Donation: जंगीर सिंह इन्सां का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान