Road Accident: टायर फटने के कारण हाइवे पर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला

Fatehabad News
Fatehabad News: टायर फटने के कारण हाइवे पर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला

फतेहाबाद (सच कहूं न्यूज)। Fatehabad News: गांव धांगड़ के पास नेशनल हाईवे 9 पर टायर फटने के कारण ट्रक पलट गया। इससे ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है। वहीं, ट्रक में लोड सामान भी बिखर गया। ट्रक ड्राइवर सरसा स्थित फैक्ट्री से माल लोड करके दिल्ली की ओर जा रहा था।

वह करीब 40 किलोमीटर ही चला था कि अचानक टायर फट गए। इससे बेकाबू होकर ट्रक हाईवे पर पलट गया। गनीमत रही कि अन्य वाहन चालक ट्रक की चपेट में नहीं आए। साथ ही ड्राइवर की भी जान बच गई। बड़ा हादसा टल गया। बाद में सूचना पाकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।

दोपहर बाद सरसा से दिल्ली के लिए चला ड्राइवर | Fatehabad News

जानकारी के अनुसार, गांव कोटली निवासी ट्रक ड्राइवर नारायण सरसा के एचके ट्रांसपोर्ट के ट्रक में दोपहर बाद कागज के बड़े-बड़े रोल लेकर दिल्ली के लिए चला था। इसी दौरान गांव धागड़ के पास पीछे के दोनों टायर फट गए। इससे ट्रक नेशनल हाईवे पर ही पलट गया। ड्राइवर ने मामले की जानकारी ट्रांसपोर्ट संचालक को दी।

यह भी पढ़ें:– Traffic Challan: गलत ट्रैफिक चालान की टेंशन? घर बैठे इन 3 आसान तरीकों से मिनटों में करवाएं रद्द