Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने फिर कर दी ये विवादित टिप्पणी!

Israel-Iran Attacks Updates
Donald Trump

Russia-Ukraine war: वॉशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने संकेत दिया है कि संभवतः दोनों देशों के बीच कुछ समय तक संघर्ष जारी रहना ही बेहतर होगा। इस दौरान, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने अमेरिका से अपील की है कि वह रूस पर दबाव बढ़ाए और युद्ध समाप्त कराने की दिशा में ठोस प्रयास करे। Donald Trump News

व्हाइट हाउस में चांसलर मर्ज से भेंट के दौरान ट्रंप ने कहा, “रूस और यूक्रेन के बीच गहरी शत्रुता और प्रतिशोध की भावना है। ऐसे में निकट भविष्य में शांति की कोई आशा नहीं दिखती। वे लगातार युद्धरत हैं। जैसे खेलों में कभी-कभी रेफरी खिलाड़ियों को थोड़ी देर टकराने देते हैं, वैसे ही शायद इन देशों को भी कुछ समय तक लड़ने देना चाहिए।”

गौरतलब है कि यह बयान ट्रंप के पूर्व दावे से भिन्न है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि वे सत्ता में लौटते हैं, तो युद्ध शीघ्र समाप्त कर देंगे। जर्मन चांसलर मर्ज ने इस अवसर पर ट्रंप से आग्रह किया, “संयुक्त राज्य अमेरिका के पास इस संघर्ष को समाप्त करने की सामर्थ्य है। हमें आशा है कि अमेरिका रूस पर और अधिक दबाव बनाएगा तथा निर्णायक भूमिका निभाएगा।” Donald Trump News

यदि हालात नहीं सुधरे, तो दोनों देशों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जा सकते हैं

जब ट्रंप से नए प्रतिबंधों के विषय में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोई तात्कालिक निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि हालात नहीं सुधरे, तो दोनों देशों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा, “कहावत है—ताली एक हाथ से नहीं बजती।”

इसके साथ ही ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा, “यदि मैं सत्ता में न होता, तो रूस के साथ स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। पुतिन आग से खेल रहे हैं।” यह बात ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखी। उन्होंने रूस और यूक्रेन, दोनों के राष्ट्रपतियों की आलोचना करते हुए कहा, “मैं पुतिन के व्यवहार से प्रसन्न नहीं हूं। मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें क्या हो गया है।” Donald Trump News

Elon Musk warns Trump’s tariffs: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर एलन मस्क ने दे दी चेतावनी!