रूस-भारत तेल व्यापार को लेकर ट्रंप ने फिर दी भारत को धमकी, नई टैरिफ की चेतावनी

Donald Trump's India tour

U.S. Tariff Threat to India: नई दिल्ली। भारत और रूस के बीच ऊर्जा व्यापार को लेकर अमेरिका में असंतोष के सुर एक बार फिर तेज़ हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी है कि यदि रूस से तेल की खरीद जारी रहती है, तो अमेरिका भारत पर नए टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने पर विचार कर सकता है। India News

राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में यह दावा किया था कि भारत ने उनसे बातचीत में कहा था कि वह रूस से तेल नहीं खरीदेगा। हालांकि, भारत की ओर से इस दावे को स्पष्ट रूप से गलत बताया गया और कहा गया कि इस विषय पर राष्ट्रपति ट्रंप से कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है।

 भारत को भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा

अमेरिकी मीडिया द्वारा इस विषय पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में ट्रंप ने कहा, “यदि भारत ने ऐसा कहा है, तो उन्हें भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, मेरा मानना है कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा होगा। मैंने भारत के प्रधानमंत्री से बातचीत की थी और उन्होंने बताया था कि वे रूसी तेल के मामले से दूरी बनाएंगे।” जब पत्रकारों ने दोबारा भारत के खंडन का हवाला दिया, तो ट्रंप ने उत्तर दिया, “अगर वे ऐसा कहते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त टैरिफ देना होगा — और वे ऐसा नहीं चाहेंगे।” India News

इस बयान के बाद भारतीय कूटनीतिक हलकों में हलचल देखी जा रही है। रूस–यूक्रेन संघर्ष के बाद से पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद भारत ने ऊर्जा खरीद जारी रखी है। भारत का तर्क है कि वह अपने नागरिकों और ऊर्जा सुरक्षा के हित में सस्ती कीमतों पर कच्चा तेल खरीद रहा है और यह उसका सार्वभौमिक अधिकार है।

विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप का यह ताज़ा बयान भारत–अमेरिका संबंधों में नई कूटनीतिक चुनौतियों को जन्म दे सकता है। जहाँ एक ओर दोनों देश रक्षा, प्रौद्योगिकी और व्यापारिक सहयोग को मज़बूती देने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, वहीं इस प्रकार की टैरिफ धमकियाँ आपसी विश्वास को प्रभावित कर सकती हैं। India News