अमेरिका लगाएगा आयातित वस्तुओं पर न्यूनतम 10% टैरिफ
Donald Trump News: वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका ने विदेशी आयातित वस्तुओं पर न्यूनतम 10 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लागू करने की योजना की पुष्टि की है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि यह न्यूनतम शुल्क सभी देशों पर लागू हो सकता है, हालांकि विशेष परिस्थितियों में कुछ देशों को अपवाद भी दिया जा सकता है। व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “हर परिस्थिति में एक आधारभूत शुल्क (बेसलाइन टैरिफ) रहेगा। हां, कुछ अपवाद संभव हैं, लेकिन मूल रूप से यह शुल्क 10 प्रतिशत से कम नहीं होगा। कुछ वस्तुओं पर यह दर 40, 50 या यहां तक कि 60 प्रतिशत तक भी पहुंच सकती है, जैसा कि दूसरे देश वर्षों से अमेरिका के साथ कर रहे हैं।” Trump Tariff
ट्रंप की यह प्रतिक्रिया उस सवाल के जवाब में आई, जिसमें पूछा गया था कि क्या वे देश जो अमेरिकी निर्यात पर शून्य शुल्क लगाते हैं, वे भी इस नई नीति के दायरे में आएंगे। ट्रंप ने इस पर स्पष्ट कहा कि “हर देश के लिए न्यूनतम टैरिफ अनिवार्य होगा, हालांकि अगर कोई देश विशेष व्यापारिक शर्तें स्वीकार करता है या कोई असाधारण प्रस्ताव देता है, तो उस पर विचार किया जा सकता है।”
दक्षिण कोरिया सहित कई देश कर रहे बातचीत | Trump Tariff
ट्रंप प्रशासन ने कुछ देशों को इन टैरिफों से अस्थायी छूट देने पर विचार किया है। उदाहरण के लिए, दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत शुल्क को 8 जुलाई तक स्थगित किया गया है, ताकि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर वार्ता हो सके। ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका वर्तमान में कई व्यापारिक समझौतों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है, हालांकि उन्होंने उन देशों के नामों का खुलासा नहीं किया जिनके साथ ये समझौते होने वाले हैं।
इस बीच, अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में चीन और रूस के बीच बढ़ते सहयोग को लेकर चिंता जताई है। बयान में कहा गया है कि यह गठजोड़ अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में एक संयुक्त बयान जारी कर उत्तर कोरिया के समर्थन में एकतरफा प्रतिबंधों और सैन्य दबाव की नीति का विरोध किया। अमेरिका का मानना है कि इस प्रकार के गठबंधन वैश्विक स्थिरता के लिए चुनौतियां उत्पन्न कर सकते हैं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्णयों को कमजोर करने की दिशा में एक प्रयास हैं। Trump Tariff
BSF: सियालकोट आतंकी ठिकाने को लेकर बीएसएफ ने की ये बड़ी घोषणा!