कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 22 पव्वे बरामद हुए है। रविवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब के धंधे में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 22 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता साबिर निवासी मोहल्ला हाजी कॉलोनी नई बस्ती नौकुआं शामली बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू की है।
यह भी पढ़ें:– Earthquake: असम सहित कई राज्यों में भूकंप के झटके