Jewelry shop theft Case: ज्वेलरी शॉप से चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News

एक के खिलाफ लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन तो दूसरे के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज

Jewelry shop theft Case: हनुमानगढ़। टिब्बी थाना पुलिस ने रात्रि के समय ज्वेलरी शॉप से चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी को कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने शराब ठेका पर मिर्च व पेट्रोल का धुआं कर लूट करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि 19 मई को वेदप्रकाश (42) पुत्र कृष्णलाल सुनार निवासी वार्ड दस, गांव जाखड़ांवाली तहसील पीलीबंगा हाल गुरुद्वारा के सामने पीरकामड़िया पीएस टिब्बी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी ज्वेलरी की दुकान गोगामेड़ी मंदिर के सामने ग्राम पीरकामड़िया में स्थित है। 17 मई की मध्यरात्रि करीब 12.50 बजे 2 अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर शटर खोला। Hanumangarh News

इसके बाद शीशे के गेट का ताला तोड़कर अन्दर घुसे। अन्दर काउंटर का शीशा व ताला तोड़कर काउंटर में रखे लगभग 5 से 6 किलोग्राम चांदी के नए व पुराने आभूषण चोरी कर लिए। तिजोरी का ताला तोड़ने की कोशिश की, जो टूटा नहीं। बाहर का लॉक तोड़ कर तिजोरी को क्षति पहुंचाई। उक्त घटना की रिकॉर्डिंग पड़ोसी रणजीत सिंह की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उपलब्ध है। एसपी ने बताया कि दो अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल रामस्वरूप के सुपुर्द किया। चोरी की वारदास को ट्रेस करने के लिए टिब्बी थाना प्रभारी हंसराज लूणा की ओर से अलग-अलग टीमों को गठन किया गया। निरन्तर मानवीय आसूचना संकलन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

आरोपी छिन्दासिंह उर्फ छिन्द्रपाल को प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया।

गठित टीमों के बेहतर सामंजस्य, फील्ड इंटेलिजेंस से आरोपी छिन्दासिंह उर्फ छिन्द्रपाल (33) पुत्र हरनाम सिंह रायसिख निवासी वार्ड तीन, बहलोलनगर पीएस सदर हनुमानगढ़ को दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया। सहयोगी की पहचान सतपाल सिंह निवासी मल्लड़खेड़ा के रूप में होने पर आरोपी सतपाल सिंह (30) पुत्र लखवीर सिंह रायसिख निवासी चक 10 एमकेएस बी रोही मल्लड़खेड़ा पीएस टिब्बी को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ एवं अग्रिम अनुसंधान जारी है।

आरोपी सतपाल सिंह को कुछ दिन पूर्व शराब ठेका पर लूट के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। उसके खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। जबकि दूसरे आरोपी छिन्दासिंह उर्फ छिन्द्रपाल के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रकरण दर्ज है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी हंसराज लूणा, एएसआई भूपसिंह, हैड कांस्टेबल रामस्वरूप व कांस्टेबल रामपाल शामिल रहे। इस कार्रवाई में एएसआई भूपसिंह व हैड कांस्टेबल रामस्वरूप की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

बरसाती पानी के बीच बेरिकेड्स रखकर दिया सांकेतिक धरना