फिरोजपुर पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता
फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Firozpur News: फिरोजपुर पुलिस को ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलो 15 ग्राम हेरोइन, 29 लाख 16 हजार 700 रुपये की ड्रग मनी, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एसएसपी भूपिन्द्र सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पेक्टर मोहित धवन, इंचार्ज सीआईए फिरोजपुर अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए किले वाला चौक से आगे भट्टियांवाली बस्ती की ओर जा रहे थे। Firozpur News
इस दौरान एक खास मुखबिर ने सूचना दी कि साजन (उम्र 25 वर्ष) पुत्र रमेश निवासी बस्ती आवा और रेशम उर्फ विशाल (उम्र 23 वर्ष) पुत्र यूनिस निवासी नौरंग के लेलीवाला, जो हेरोइन बेचने के आदी हैं, इस समय किले वाला चौक की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने दोनों को बॉर्डर रोड के पास बजाज डेयरी के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 5 किलो 15 ग्राम हेरोइन, 29 लाख 16 हजार 700 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
एसएसपी फिरोजपुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपियों के संबंध पाकिस्तान के तस्कर शाह पठान से थे। वे नशे की सप्लाई के बाद विभिन्न जगहों से ड्रग मनी एकत्र कर रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को नशे के एक नेटवर्क की कड़ी तोड़ने में सफलता मिली है। आरोपी साजन के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, जिसके दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:– 40 लाख की हाईटेक सफाई मशीन का फतेहाबाद में हुआ ट्रायल















