
सिरसा। एमएसजी भारतीय खेल गांव में आज से दो दिवसीय शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी द्वारा पावन अगस्त माह के अवतार माह के मौके गर्व दिवस को समर्पित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुई। इन खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उतर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता की शुरूआत डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति, उपस्थिति खिलाड़ियों ने ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा व अरदास का भजन बोलकर किया। जिसके बाद खेलों की विधिवत शुरूआत हुई। इस प्रतियोगिता में रूमाल छू (महिला-पुरुष),लंगड़ा शेर (महिला) , बांस धकेलना (महिला) बाधा दौड़ (पुरुष) और पंजा लड़ना (पुरुष) के मुकाबले करवाएं जा रहे हैं। MSG Bhartiya Khel Gaon News
सर्व प्रथम रूमाल छू प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसमें पहला मुकाबला हरियाणा और दिल्ली की पुरुष टीम के बीच खेल गया। वहीं अन्य राज्यों की टीमों के मुकाबले होने बाकी है। खासबात ये है दूर दराज प्रदेशो से आए खिलाड़ियों का जोश देखते ही बनता है। वहीं इस मौके पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के इंचार्ज चरणजीत इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी के दिशा-निर्देशन में शुरू की गई इस पुरातन खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना और नई पीढ़ी को इनसे जोड़ना है।
शाह सतनाम जी ग्रीन ‘एस’ वेलफेयर कमेटी की यह पुरातन खेल प्रतियोगिता
उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से शुरू की गई शाह सतनाम जी ग्रीन ‘एस’ वेलफेयर कमेटी की यह पुरातन खेल प्रतियोगिता आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से, दूर-दराज़ प्रदेशों से आए खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हैं, जो यह दर्शाता है कि इन पारंपरिक खेलों की लोकप्रियता और आकर्षण अभी भी बरकरार है।
उन्होंने यह भी बताया कि खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल और अन्य राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी, चाहे पुरुष हों या महिलाएं, सभी पूरे जोश और जुनून के साथ अपना दमखम दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद है, जो हर मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रही है। अंत में उन्होंने कहा कि आज के मुकाबलों के बाद कल सुबह से रोमांचक फाइनल मुकाबले शुरू होंगे, जिनमें विजेताओं का चयन किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा। MSG Bhartiya Khel Gaon News