निशुल्क जाँच शिविर में 240 मरीजो ने करवाई जाँच
- एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, राम ए खुशबू डेरा, कैथल में लगाया गया निशुल्क हार्ट चेकअप कैंप कैंप में सरसा से हार्ट के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की टीम पहुंची
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Free Heart Checkup Camp: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरसा की ओर से कैथल स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई शाह सतनाम जी राम ए खुशबु डेरा में एक दिवसीय निःशुल्क हृदय जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह जाँच शिविर पूज्य संत डॉ एमएसजी की प्रेरणा से “शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवेलपमेंट फाउंडेशन” की तरफ से आयोजित किया गया जिसमे सरसा से हार्ट के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ अवतार सिंह कलेर, डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ संदीप भादू और डॉ प्रदीप कुमार सहित पूरी टीम शामिल रही। डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा के अनुसार शिविर का शुभारंभ विनती भजन एवं इलाही नारे के साथ हुआ।
शिविर में हॉस्पिटल से पहुंची टीम ने दिल से सबंधित सभी प्रकार की बीमारियों की जाँच की। इसके साथ ही मरीजो की ईसीजी भी की गयी। शिविर में 240 मरीजो (108 पुरुष और 132 महिला) की जाँच की गयी और डॉक्टरो द्वारा मरीजो को बीमारी और ईलाज से जुडी पूरी जानकारी दी गयी। वहीँ कैथल की साध संगत द्वारा जाँच शिविर में आये मरीजो के लिए सभी प्रकार के प्रबंध किये गये। सच्चे नम्र सेवादारो ने अपनी अपनी सेवा पूरी तन्मयता के साथ की। इस दौरान मरीजो को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी गयी। Kaithal News
हार्ट फैलियर की घटनाए बढ़ रही: खरैती लाल
सच्चे नम्र सेवादार खरैती लाल इंन्सा ने कहा कि ऐसे कैंपो से उन लोगों को बहुत फायदा होता है जो बड़े हॉस्पिटलों की महंगी फीस भरकर जांच नहीं करवा सकते। आज कल खानपान और अन्य कई कारणों से हार्ट फैलियर की घटनाये काफी बढ़ गई है। लोगो की समय पर जाँच हो सके और उन्हें उचित परामर्श मिल सके इसी को देखते हुए पहले की तरह आज फिर से कैथल में “शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवेलपमेंट फाउंडेशन” की तरफ से निशुल्क कैंप का आयोजन बकिया गया है। कैथल के अलावा आसपास के गाँवों से भी बड़ी संख्या में लोगो ने पहुंचकर जाँच शिविर में जाँच करवाई।
बड़ी संख्या में लोगो ने उठाया लाभ: डॉक्टर अवतार
हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ अवतार ने बताया कि कैथल में ह्रदय जाँच शिविर लगाया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना और दवाइयों के बारे में उचित परामर्श देना था। बड़ी संख्या में लोगो ने इस कैंप में पहुंचकर जाँच करवाई। आज ह्रदय रोगियों की संख्या लगातार बढती जा रही है। इसीजी और शुगर की जाँच भी फ्री की गयी। मरीजो को बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। लोगो में कैंप को लेकर काफी उत्साह रहा। यहाँ साध संगत और सेवादारो की तरफ से भरपूर सहयोग मिला। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– एडीजीपी और एएसआई की आत्महत्या पर बोले डीजीपी ओपी सिंह