सतलुज में डूबने से दो की मौत

Kairana News
Kairana News: यमुना में डूबे तीसरे युवक का नही लगा कोई सुराग

नंगल (सच कहूँ न्यूज)। Sutlej River: बीबीएमबी क्रिकेट ग्राउंड के पास गुरुद्वारा घाट साहिब नजदीक सतलुज नदी में नहाते समय दो स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई। बीबीएमबी गोताखोरों की टीम और स्थानीय प्रसिद्ध गोताखोर कमलप्रीत सैनी मौके पर पहुंचे और छात्रों के शवों को सतलुज नदी से बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, घटना की जानकारी जब पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों के साथ अपना दुख सांझा किया। मृतकों की पहचान हर्ष राणा (15) पुत्र बब्रीत सिंह बब्लू निवासी निक्कू नंगल और वंश कुमार (15) पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगल (लड़के) के छात्र थे और दोस्तों के साथ नहाने के लिए सतलुज घाट गए थे। Nangal News

यह भी पढ़ें:– बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here