सरसा के इस गांव की दो छात्राओं का अंडर-19 सॉफ्टबॉल राष्ट्रीय टीम में चयन

Sirsa News
सरसा के इस गांव की दो छात्राओं का अंडर-19 सॉफ्टबॉल राष्ट्रीय टीम में चयन

Under-19 National Softball: सरसा (सच कहूँ/पवन कुमार)। जिले के गांव साहुवाला द्वितीय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राओं रेखा और रवीना का अंडर-19 सॉफ्टबॉल राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है। इस उपलब्धि से विद्यालय सहित पूरे खंड नाथूसरी चौपटा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। विद्यालय प्राचार्य मंजू पूनियां ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी विजय सचदेवा के मार्गदर्शन में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया। Sirsa News

उन्होंने कहा कि यह सफलता ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं की प्रतिभा और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। गौरतलब है कि शहीद भगत सिंह स्टेडियम, सरसा में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था, जिसमें पांच छात्राओं का राज्य स्तरीय टीम के लिए चयन हुआ। इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में टीम ने चौथा स्थान हासिल किया। इसी आधार पर रेखा और रवीना का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। Sirsa News